e‑Shram Card से घर बैठे नौकरी पाएं: आवेदन कैसे करें और NCS पोर्टल से सीधे जॉब पाएं?

e‑Shram Card -हमारे देश की भारत सरकार ने संगठित काम करने वाले श्रमिकों के लिए ए-श्रम कार्ड वाली योजना प्रारंभ की है इसके अंतर्गत श्रमिकों को प्रत्येक महीने ₹1000 की आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जाती है साथ ही साथ बूढ़े होने पर उन्हें ₹3000 की पेंशन भी प्रदान की जाती है लेकिन अब सरकार ने इस योजना को नेशनल करियर सर्विसए पोर्टल से जोड़ दिया है इसका लाभ यह है कि ई श्रम कार्ड के तहत ही सरकार ने जाब प्राप्त करने का सुनहरा अवसर भी प्रदान कर दिया है ई-श्रम कार्ड के मदद से श्रमिक सरकारी या प्राइवेट जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

e‑Shram Card
e‑Shram Card

सरकार ने किसी योजना के तहत जब प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ कर दिया है सरकार ने ई-श्रम के पोर्टल पर looking for a job का विकल्प प्रारंभ कर दिया है। जहां जाकर आप अपने अनुभव और योग्यता से अपने लिए नौकरी ढूंढ सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको आई-श्रम कार्ड के जरिए जब प्राप्त करने का तरीका बताएंगे इसके लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। 

e‑Shram Card के जरिए जाब प्राप्त कैसे करें?

अब ई-श्रम कार्ड धारक अपने ई-श्रम कार्ड के जरिए आसानी से जब प्राप्त कर सकेंगे उन्हें जॉब के लिए इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं है। ए-श्रम कार्ड के माध्यम से आप ई-श्रम के पोर्टल पर जाकर आसानी से जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ई-श्रम कार्ड के ई-श्रम पोर्टल पर looking for a job का विकल्प शुरू हो चुका है जहां पर क्लिक करके आप अपनी योग्यता के अनुसार जॉब ढूंढ सकते हैं। अब तक ई-श्रम कार्ड के जरिए श्रमिकों को केवल वित्तीय सुरक्षा और बूढ़े होने पर मासिक पेंशन दी जाती थी लेकिन अब इसी ई-श्रम कार्ड के जरिए जब भी प्रदान की जाएगी।

See also  UP School Summer Vacation 2025: यूपी में गर्मी की छुट्टियां इस तारीख से, बंद होंगे स्कूल
सेवाe‑Shram Card & National Career Service (NCS)
पात्रताअसंगठित क्षेत्र का श्रमिक, 16–59 वर्ष, आधार + बैंक + मोबाइल आवश्यक
जॉब लिंकe‑Shram पोर्टल → NCS पोर्टल (नेशनल करियर सर्विस)
उपलब्धलगभग 1.5 लाख सरकारी/निजी नौकरी
आवेदन प्रक्रियाe‑Shram पंजीकरण → NCS पर UAN लिंक → नौकरी खोजें

नेशनल करियर सर्विस क्या है? 

नेशनल करियर सर्विस एक ऐसी जगह है जहां पर कई छोटी बड़ी नौकरी प्रदान करने वाली कंपनियां होती हैं जो श्रमिकों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नौकरी प्रदान करती है। ई-श्रम पोर्टल को अब नेशनल करियर सर्विस से जोड़ा जा रहा है जिसके माध्यम से ई-श्रम कार्ड धारकों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आसानी से नौकरी प्राप्त हो सकेगी।

e‑Shram Card से मिलने वाली नौकरियां-

ए-श्रम कार्ड के जरिए आप सरकारी नौकरियां, प्राइवेट नौकरियां, महिलाओं पुरुषों के लिए नौकरियां, दिव्यांग जनों के लिए नौकरिया आदि सभी प्रकार की नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं श्रमिक कार्ड से आप वर्क फ्रॉम होम या ऑफिस वाली नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं।

नौकरी प्राप्त करने के लिए पात्रता क्या है?

  • आवेदन करने वाला श्रमिक श्रम विभाग में पंजीकृत होना चाहिए। 
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए। 
  • आवेदक के पास ई-श्रम कार्ड होना चाहिए। 
  • आवेदन करता के परिवार की आय ₹60000 से कम होनी चाहिए। 
  • बेरोजगार नागरिक योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

महत्वपूर्ण दस्तावेज क्या है? 

  • आधार कार्ड 
  • ई-श्रमकार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • आयु प्रमाण पत्र 
  • ईमेल आईडी 
  • मोबाइल नंबर 
  • बैंक पासबुक 
  • पासपोर्ट साइजफोटो 
  • जाति प्रमाण पत्र 

आवेदन की प्रक्रिया क्या है? 

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ई-श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर दिए गए विकल्प go to main page पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपको already registration login का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करें। 
  • अब आपको एक पेज मिलेगा जिस पर अपना आधार मोबाइल नंबर से लिंक दर्ज करें।
  • फिर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करके वेरीफाई करें। 
  • अब आप आधार नंबर या यूएएन नंबर से लॉगिन करें।
  • लोगिन करने के बाद दिए गए विकल्प looking for a job पर क्लिककरें। 
  • अब जब से संबंधित सभी जानकारियां दर्ज करके Search बटन पर क्लिक करें। 
See also  Ration Card eKYC 2025: घर बैठे चेक करें स्टेटस, अब हर महीने मिलेगा फ्री राशन

ऐसा करने के बाद आपके सामने आपकी रुचि के अनुसार नौकरी खुलकर आ जाएगी आप जिस नौकरी को चाहते हैं उसके लिए apply now button पर क्लिककरें।

इस तरह से आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरे करें। 

Leave a Comment